मुंबई: कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में अपने वनडे करियर का 37वां शतक जड़ा. कोहली ने 127 गेंदों पर नाबाद 156 रनों की पारी खेली और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस विराट पारी के साथ कोहली वन डे में सबसे कम पारियों के साथ 10 हजार का रिकॉर्ड पार करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है. विराट कोहली ने 205 पारियों में वनडे क्रिकेट के 10 हजार रन पूरे किए जबकि सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में ये आंकड़ा हासिल किया था.
इस शानदार रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने पर विराट कोहली को बधाई दी है. कप्तान कोहली ने तोडा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 10000 रन
The intensity and consistency with which you bat is just amazing. @imVkohli, congratulations on achieving 10,000 runs in ODIs. Keep the runs flowing. pic.twitter.com/tQUhY8bHna
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 24, 2018
यूं तो विराट कोहली ने को यह रिकॉर्ड हासिल करने के बाद से ही बधाईयां मिलने लगीं लेकिन इस बीच सभी को इंतजार था उस खिलाड़ी के ट्वीट का जिसका रिकॉर्ड विराट कोहली ने तोड़ा है. यानी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर. विराट की इस पारी पर मास्टर ब्लास्टर ने लिखा " जिस तीव्रता और स्थिरता के साथ आप बल्लेबाजी करते हैं वह अद्भुत है. 10 हजार रन पूरे करने पर बधाई, ऐसे ही इन रनों को बढ़ने दें.