SA20 2024: जोहान्सबर्ग में क्रिकेटर फैबियन एलन के साथ गन पॉइंट पर लूटपाट- रिपोर्ट

28 साल के फैबियन एलन एसए20 में पार्ल रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। उन्हें जोहान्सबर्ग में टीम होटल के बाहर बंदूक से लैस हमलावरों ने निशाना बनाया है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बंदूक से लैस हमलावरों ने होटल के बाहर एलन को बंदूक दिखाकर उनका फोन और बैग समेत निजी सामान छीन लिया.

Fabian Allen (Photo Credit: X)

नई दिल्ली, 6 फरवरी: 28 साल के फैबियन एलन एसए20 में पार्ल रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. उन्हें जोहान्सबर्ग में टीम होटल के बाहर बंदूक से लैस हमलावरों ने निशाना बनाया है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बंदूक से लैस हमलावरों ने होटल के बाहर एलन को बंदूक दिखाकर उनका फोन और बैग समेत निजी सामान छीन लिया. यह भी पढ़ें: Kane Williamson Record: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 31 टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विलियमसन, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पार्ल रॉयल्स और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने इस घटना की पुष्टि की है.

सीडब्ल्यूआई के एक शीर्ष अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, "हमारे मुख्य कोच एंड्री कोली, जो जमैका के ही रहने वाले हैं. उन्होंने फैबियन से संपर्क किया। हमने औबेड मैकॉय के जरिए उनसे बात की। वह अब ठीक हैं."

यह घटना हाल के दिनों में एसए20 खिलाड़ियों से जुड़ी सुरक्षा संबंधी दूसरी घटना है। इससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं और मौजूदा लीग के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

Share Now

\