SA vs IND: वरुण चक्रवर्ती के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, 5 विकेट लेने के बावजूद भी भारत हारा मैच; ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को गक़ेबरहा (Gqeberha) के सेंट जॉर्ज पार्क (St George's Park) में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी हासिल कर ली है.
South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को गक़ेबरहा (Gqeberha) के सेंट जॉर्ज पार्क (St George's Park) में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी हासिल कर ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान 124 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर अपनी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया की मैच में वापसी कराइ थी. लेकिन इसके बावजूद भारत मैच हार गया. इस बीच वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटकाने के बाद भी अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है. यह भी पढें: West Indies vs England 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त; जोस बटलर ने खेली ताबड़तोड़ पारी
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती ने दूसरे टी20 में 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए. पांच विकेट हॉल लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत खास माना जाता है. लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने मामले इसके विपरीत हुआ. वरुण का टी20 इंटरनेशनल में पहला 5 विकेट हॉल टीम इंडिया की हार में आया. इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती ने भारत की हार में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहलऔर दीपक चाहर टी20 इंटरनेशनल में पांच विकेट ले चुके हैं, लेकिन इन सभी के योगदान में भारत ने जीत दर्ज की थी. हालांकि वरुण के मामले में ऐसा नहीं हुआ.
इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए. टीम की हार में किसी भी फुल मेंबर नेशनल टीम के गेंदबाज का यह सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन है. वरुण चक्रवर्ती से पहले टीम की हार में पांच विकेट लेने वाले की लिस्ट में बांग्लादेश के मुस्तफ़िज़ूर रहमान और ऑस्ट्रेलिया के मैट शॉर्ट का नाम था. मुस्तफ़िज़ूर रहमान और मैट शॉर्ट ने टीम की हार में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
- हारे हुए मैच में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
- टेस्ट - कपिल देव (9/83) बनाम वेस्टइंडीज
- वनडे - अजीत अगरकर (6/42) बनाम ऑस्ट्रेलिया
- टी20 - वरुण चक्रवर्ती (5/17) बनाम साउथ अफ्रीका