RP Singh Blessed with Baby Boy: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह बनें पिता, ट्वीट कर दी जानकारी
रूद्र प्रताप सिंह (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) ने गुरुवार यानि आज ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए बताया कि वो पिता बन गए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'भगवान की कृपा से, देवांशी और मुझे अपने बेबी बॉय के जन्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव.'

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी हाल ही में पिता बने हैं. पांड्या ने ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की थी. बता दें कि हार्दिक पांड्या ने इसी साल जनवरी माह में सर्बियाई मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक (Natasha Stankovic) के साथ सगाई की थी.

रूद्र प्रताप सिंह ने भारतीय टीम के लिए 14 टेस्ट मैच खेलते हुए 25 इनिंग्स में 40 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में आरपी सिंह के नाम एक बार पांच विकेट और तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन खर्च कर पांच विकेट है.

इसके अलावा रूद्र प्रताप सिंह ने टीम इंडिया के लिए 58 वनडे मैच खेलते हुए 57 इनिंग्स में 69 और 10 T20 मैच खेलते हुए 9 इनिंग्स में 15 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश की मशहुर टूर्नामेंट आईपीएल में 82 मैच खेलते हुए 82 इनिंग्स में 90 सफलता प्राप्त की है.