RR vs SRH Qualifier 2: बारिश की वजह से रद्द हुआ क्वालीफायर 2 तो ये टीम बनाएगी फाइनल में जगह, यहां समझें समीकरण

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 19 बार आमने-सामने आई है. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने महज 9 मुकाबले ही अपने नाम कर सकीं हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस तरह रॉयल्स ने क्वालीफायर 2 (Qualifier 2) में जगह बना ली है. अब राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से होगा.

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला कल यानी 24 मई को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो ऐसे में कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाएगी? RCB In Playoff: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में पहुंची टॉप पर

चेन्नई में शुक्रवार का मौसम साफ है ऐसे में वहां पर बारिश की संभावना बहुत कम नजर आ रही है. लेकिन अगर मैच में बारिश होती है और मैच 5-5 ओवर भी नहीं हो पाता है तो मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो प्वाइंट्स टेबल में उपर रहने वाली टीम फाइनल में अपनी जगह बना लेगी. यानी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जहां उनका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. सनराइजर्स हैदराबाद नेट रन रेट में राजस्थान रॉयल्स से आगे है. जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में एंट्री कर लेगी.

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 19 बार आमने-सामने आई है. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने महज 9 मुकाबले ही अपने नाम कर सकीं हैं. अब देखना होगा कि शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होती हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

Share Now

\