RR vs LSG, IPL 2024 4th Match: कल भी आईपीएल (IPL) में डबल हेडर है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का चौथा मुकाबला कल यानी 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. सुपर संडे का यह पहला मुकाबला राजस्थान (Rajasthan) के घरेलू मैदान पर जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें अच्छी शुरुआत के साथ अपने शुरुआती मैच को जीतने की कोशिश करेंगी. KKR vs SRH, IPL 2024 3rd Match Live Score Update: कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा 208 रनों का विशाल लक्ष्य, फिलिप साल्ट के बाद आंद्रे रसेल ने गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. वहीं, संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुसज्जित हैं. हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में भी क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन जैसे धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हैं, जो कभी भी अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं. इसलिए यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
हेड टू हेड के आंकड़े
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आता है. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 3 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 मैच जीता है.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
केएल राहुल: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का रिकॉर्ड इस मैदान और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ काफी अच्छा रहा है. इस मैच में भी केएल राहुल बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
युजवेंद्र चहल: राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपने घरेलू मैदान पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस मैदान पर युजवेंद्र चहल ने 11 मैच में 14 विकेट लिए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल कोहराम मचा सकते हैं.
शिवम मावी: लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिवम मावी ने अभी तक 8 मैच खेले हैं. इस दौरान शिवम मावी ने 13 विकेट चटका चुके हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, शिवम मावी, शमर जोसेफ, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.