RR vs GT, IPL 2024 24th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. गुजरात टाइटंस को अपना अभियान पटरी पर लाना होगा और उसके सामने राजस्थान रॉयल्स की कड़ी चुनौती होगी, जिसने आईपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक अपने सभी 4 मुकाबले जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर हैं. दूसरी तरफ इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 मैच में उन्हें जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. RR vs GT IPL 2024 Live Streaming: आज गुजरात टाइटंस के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
हेड-टू-हेड
आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अबतक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम महज 1 ही मैच अपने नाम किया है. आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 2 मुकाबले खले गए थे. एक मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से अपने नाम किया था और एक मुकाबला गुजरात टाइटंस ने 9 विकेट से जीता था. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए थे. इन सभी मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की थीं.
गुजरात टाइटंस से इन खिलाड़ियों का रहा है बेहतरीन प्रदर्शन
बता दें कि गुजरात टाइटंस की मौजूदा सीजन से डेविड मिलर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 11 मैचों में 76.4 की औसत और 166.81 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं. इस बीच डेविड मिलर ने 3 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल ने 14 मैचों में 37.2 की औसत और 120.38 की स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में लेग स्पिनर राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 मैचों में 21.66 की औसत के साथ 15 विकेट चटकाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा सीजन से जोस बटलर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 मैचों में 150.79 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए हैं. इस बीच जोस बटलर ने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 मैचों में 32.4 की औसत और 162 की दमदार स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7.15 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट अपने नाम किए हैं.
सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़े
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक कुल 55 आईपीएल मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मैच जीते हैं, जबकि 35 मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर हाईएस्ट टीम स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद (217/6) के नाम पर है. इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने 36 मैच जीते हैं और 19 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं. यहां पर जोस बटलर एक मुकाबला खेला है, जिसमें उन्हें जीत मिली है.