मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 48वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला राजस्थान (Rajasthan) के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैदान पर पहली बार दोनों टीमों के बीच भिंड़त होगी. वहीं दोनों टीमें अब तक 1 बार ईडन गार्डंस (Eden Gardens), 2 बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) और 1 बार डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी (DY Patil Sports Academy) में आमने-सामने आ चुकी हैं.
हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास में अब तक राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें कुल 4 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 3 मुकाबले जीते हैं और राजस्थान ने 1 जीत अपने नाम की है. इसी सीज़न में पहली बार राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को हराया हैं. दोनों के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें गुजरात टाइटंस ने जीत अपने नाम कर चैंपियन बनी थी. RR vs GT, IPL 2023 Match 48: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के दिग्गज आलराउंडर विजय शंकर को 1000 रन पूरे करने के लिए 64 रनों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 150 विकेट तक पहुंचने के लिए तीन विकेट चाहिए.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 1000 रन पूरे करने से 25 रन दूर हैं.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को 150 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में विजय शंकर को 2000 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए 62 रनों की आवश्यकता है.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को 300 चौके लगाने के लिए छह चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में अल्जारी जोसेफ 100 विकेट पूरे करने से एक विकेट दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में ओडियन स्मिथ को 50 छक्के पूरे करने के लिए एक छक्के की जरूरत है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल.
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जयंत यादव.