नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में 24 मार्च से लागू लॉकडाउन (lockdown) के चलते लोग अपने घरों में ही कैद है. इस लॉकडाउन की वजह से आईपीएल समेत दूसरे अन्य खेल भी रद्द का दिए गए है. ऐसे में आम लोग हो या खास हर कोई चाहकर भी कही बाहर नही जा पा रहे हैं. इस बीच लोग घर पर ही बैठकर अपने हुनर को दिखा रहे हैं. ऐसे ही कुछ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) से युवा क्रिकेट खिलाड़ी रितेश यादव (Ritesh Yadav) का सोशल मीडया पर नारियल (Coconut) फोड़ने को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. उनके इस हुनर का हर कोई तारीफ कर रहा हैं. उनके इस हुनर का ही कमाल है कि इस वीडियो को करीब 46 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद रितेश ने साझा किया हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने दो जूतों के बीच एक नारियल रखा और एक शानदार यॉर्कर से एक ही झटके में नारियल को दो टुकड़ों में तोड़ दिया. यह भी पढ़े: IND vs SA One Day Series 2020: दक्षिण अफ्रीकी गेदबाजों के उपर कहर बनकर टूट सकता है मुंबई का यह युवा बल्लेबाज, बस एक मौके का है इंतजार
देखें वीडियो:
#Break the coconut. pic.twitter.com/IazQ1z2KeL
— Ritesh yadav (@Riteshy04043805) April 24, 2020
वहीं सोशल मीडिया पर रितेश यादव का वीडियों वायरल होने के बाद क्रिकेट खिलाडी आरपी सिंह ने ट्वीट कर तारीख की हैं. उन्होंने लिखा कि ज़बरदस्त यॉर्कर. वाक़ई में ग्रामीण इलाक़ों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और हमारे देश में एक से बढ़ कर एक युवा टैलेंट मौजूद हैं. रितेश अगर चाहें तो कोरोना वायरस के चलते देश में घोषित लॉक्डाउन खत्म होने के बाद लखनऊ या ग्रेटर नॉएडा कैम्प में प्रशिक्षण के लिए आ सकते हैं. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. वहीं इस वीडियो को वायरल होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी रितेश यादव के इस कला को देखकर ट्वीट कर तारीफ की है.
आरपी सिंह का ट्वीट:
ज़बरदस्त यॉर्कर। वाक़ई में ग्रामीण इलाक़ों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और हमारे देश में एक से बढ़ कर एक युवा टैलेंट मौजूद हैं। रितेश अगर चाहें तो लॉक्डाउन खत्म होने के बाद लखनऊ या ग्रेटर नॉएडा कैम्प में प्रशिक्षण के लिए आ सकते हैं। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। https://t.co/WzYG80kVQi
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 28, 2020
ट्वीट:
ग़ज़ब की प्रतिभा। BCCI अध्यक्ष @SGanguly99 और @rpsingh भाई इस युवा कौशल पर ध्यान दें। गोरखपुर के @Riteshy04043805 का ज़बरदस्त यॉर्कर। ये लड़का डिज़र्व करता है बढ़ियाँ ट्रेनिंग और ज़रूरी संसाधन। ग्रामीण क्षेत्रों में पनपता अनूठा टैलेंट। pic.twitter.com/pRPVnv3ohg
— Vedank Singh (@VedankSingh) April 28, 2020
सूर्यकुमार यादव की ट्वीट:
#Break the coconut. pic.twitter.com/IazQ1z2KeL
— Ritesh yadav (@Riteshy04043805) April 24, 2020
ट्वीट:
https://t.co/g6FrF7tdBy. Sir can i get one like for my hard work. . 🙏
— Ritesh yadav (@Riteshy04043805) April 25, 2020
बता दें कि इस वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुर्ख़ियों के आये गेंदबाज रितेश गोरखपुर के मोहल्ले में रहते हैं. वे फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में जगह बनाने के लिए पसीना बहा रहा है.रितेश के इस हुनर को देख 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम रितेश के एक वीडियो की तारीफ दुनिया के नंबर एक गेंदबाज रहे ब्रेट ली भी कर चुके हैं.