लॉकडाउन में रोहित शर्मा का मंत्र घर में रहें, फिट रहें
रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

भारत में इस समय कोरोनावायरस के कारण 21 दिन का लॉकडाउन लागू है. ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ रहे हैं और साथ ही इस मुश्किल समय में क्या करना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर घर में रहकर फिट रहने की अहमियत पर जोर दिया है.

रोहित ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "घर में बंद रहना कोई बहाना नहीं है. घर में रहिए, फिट रहिए और सुरक्षित रहिए."

इस समय कोरोनावायरस के कारण सभी खेल गतिविधियां बंद पड़ी हैं. आईपीएल की शुरुआत भी इसी कारण टाल दी गई है. लीग की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन इसे बीमारी के कारण 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है, लेकिन मौजूदा समय में जो स्थिति है उसे देखकर आईपीएल होने की संभावना काफी कम है."