Rohit Sharma Records: 'हिटमैन' रोहित शर्मा के वो बड़े रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल
रोहित शर्मा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 23 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट के मैदान में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें मौजूदा समय में किसी अन्य बल्लेबाज द्वारा तोड़ पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में बात करें शर्मा के कुछ उन चुनिंदा रिकॉर्ड के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

- रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 264 रनों की उम्दा शतकीय पारी खेली थी. शर्मा की यह बेहतरीन पारी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. बता दें कि इस श्रेणी में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का आता है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2015 में 237 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: रोहित शर्मा की तेज गेंदबाजी देख दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को किया आगाह, देखें वीडियो

- रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक तीन दोहरे शतक जड़ चुके हैं. शर्मा के अलावा यह कारनामा अबतक कोई अन्य खिलाड़ी नहीं कर पाया है.

- रोहित शर्मा के नाम एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. शर्मा ने साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में कुल पांच शतक लगाए थे.

- रोहित शर्मा ने एक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में सर्वाधिक चौके लगाए हैं. शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी उम्दा डबल शतकीय पारी के दौरान 33 चौके लगाए थे.

- रोहित शर्मा ने एकदिवसीय पारी में चौकों और छक्कों की मदद से सबसे अधिक 186 रन का रिकॉर्ड बनाया है.

- शर्मा ने वनडे क्रिकेट में आठ बार 150 प्लस की पारी खेली है.

- रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अगुवाई करते हुए शतक लगाए हैं.

- शर्मा विश्व के एकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक चार शतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में सचिन, पोंटिंग और रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड तोड़ना आज के समय में काफी मुश्किल

बात करें रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 34 टेस्ट मैच खेलते हुए 57 पारियों में 45.4 की एवरेज से 2270 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 224 वनडे मैच खेलते हुए 217 इनिंग्स में 9115 और 108 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 100 पारियों में 2773 रन बनाए हैं.