मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए तैयार है.जिसकी शुरुआत सेंचुरियन (Centurion) में 26 दिसम्बर से होगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अभी तक कुल 28 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान महज 3 टेस्ट मैच ही सिर्फ ड्रा हुए हैं जबकि 25 मुकाबलों के रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में 9 मैच ऐसे रहे जब जीतने वाली टीम ने रन और एक पारी से जीत हासिल की है. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पिछले 13 मैचों में रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है. IND vs SA Test Series: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन, महज इतने मुकाबलों में ही मिली जीत
इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-3 शतक जड़ें हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच टक्कर रहेगी कि इस लिस्ट में कौन आगे निकलता है और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ता है. लिस्ट में उनसे आगे 3 भारतीय बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 42 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं. साउथ अफ्रीका ने 17 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की हैं, जबकि टीम इंडिया ने 15 मुकाबले जीते हैं.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कैलिस के नाम है. जैक कैलिस ने 7 शतक जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 7 शतकों के साथ टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे 3 भारतीय बल्लेबाज हैं.
रोहित और विराट के बीच टक्कर
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 पारियों में 678 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 3 शतक निकल चुके हैं. वहीं, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 24 पारियों में 1236 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने भी 3 शतक जड़े हैं. टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं. तीसरे पायदान पर मोहममद अजहरुद्दीन है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर (7 शतक)
वीरेंद्र सहवाग (5 शतक)
मोहम्मद अजहरुद्दीन (4 शतक)
रोहित शर्मा (3 शतक)
अजिंक्य रहाणे (3 शतक)
विराट कोहली (3 शतक)
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ब्रेक पर थे. इनके साथ कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी इस टीम का हिस्सा हैं.