Rohit Sharma vs Virat Kohli: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसी रही हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 62 मुकाबलों में 34.01 की औसत और 149.76 की स्ट्राइक रेट से 1,905 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, उनकी स्ट्राइक रेट 149.76 की रही है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 47 मैच खेले हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

Rohit Sharma vs Virat Kohli Stats: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था. वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन में टीम इंडिया (Team India) अजेय रही. यह टीम इंडिया का दूसरा खिताब रहा. इसके साथ-साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान भी बन गए.

इस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अजेय रही. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. रोहित शर्मा से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे. इस बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं. Rohit Sharma vs Mahendra Singh Dhoni: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी रही हैं रोहित शर्मा और एमएस धोनी की कप्तानी, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली के आंकड़े

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए साल 2017 से 2021 तक कप्तानी की थी. इस दौरान टीम इंडिया ने 50 मुकाबले खेले. टीम इंडिया ने 30 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि 16 मैचों में हार का सामना किया. वहीं, 2 मैच टाई और 2 बेनतीजा रहे थे. विराट कोहली की जीत प्रतिशत 60 की रही. विराट कोहली ने सिर्फ 1 टी20 वर्ल्ड कप (2021) में भारतीय टीम की कप्तानी की. टीम इंडिया ने 5 मुकाबले खेले थे और 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी.

बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित शर्मा ने 62 मैच में कप्तानी की थी. इस दौरान टीम इंडिया ने 49 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि 12 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 1 मैच टाई रहा. रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 79.03 का रहा हैं. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया साल 2022 और 2024 के विश्व कप में अपनी चुनौती पेश की. रोहित शर्मा ने 14 मैचों में कप्तानी की. इस दौरान टीम इंडिया 12 मैच जीते और महज 2 में उसे हार मिली.

बतौर कप्तान बल्लेबाजी में विराट कोहली के आंकड़े

बता दें कि बतौर कप्तान विराट कोहली ने 50 मैचों में 47.57 की औसत और 140.55 की स्ट्राइक रेट से 1,570 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 94 रन रहा है. वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इसमें विराट कोहली ने 35 मैच में 58.72 की औसत से 1,292 रन बनाए हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बल्ले से 15 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 128.81 की रही है.

बतौर कप्तान बल्लेबाजी में रोहित शर्मा के आंकड़े

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 62 मुकाबलों में 34.01 की औसत और 149.76 की स्ट्राइक रेट से 1,905 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, उनकी स्ट्राइक रेट 149.76 की रही है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 47 मैच खेले हैं. इसकी 44 पारियों में 34.85 की औसत और 133.04 की स्ट्राइक रेट से 1,220 रन बनाए हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के बल्ले से 12 अर्धशतक निकले हैं.

दोनों के टी20 इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का अंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया. रोहित शर्मा ने 159 मैच की 151 पारियों में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4,231 रन बनाए। इस बीच रोहित शर्मा ने 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, विराट कोहली ने 125 मुकाबलों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 1 शतक के अलावा 38 अर्धशतक भी जड़े हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन का रहा है.

Share Now

\