मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. इस बार एशिया कप में एशिया की 6 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी. टीम इंडिया (Team India) 7 बार एशिया कप पर कब्ज़ा कर चुकी है. इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) में होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉरमेट में आयोजित किया जाएगा. सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम का एलान कर दिया हैं.
टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी. यह दोनों खिलाड़ी विरोधी टीमों से लोहा लेंगे. वहीं आपस में भी कुछ आंकड़ें हैं जिनको लेकर इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बीच भी महा मुकाबला देखने को मिलेगा. IND vs IRE 3rd T20I: टीम इंडिया ने 2-0 से जीती सीरीज, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा- मैच रद्द होने की उम्मीद नहीं थी
बता दें कि एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के पास मौका है. वनडे एशिया कप के 22 मुकाबलों की 21 पारियों में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 745 रन निकलें हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के नाम एक शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं.
वहीं, वनडे एशिया कप में विराट कोहली ने अभी तक 11 मैचों की 10 पारियों में 613 रन बनाए हैं. अगर टी20 एशिया कप की बात करें तो एशिया कप में विराट कोहली ने 10 मैचों की 9 पारियों में 429 रन बनाए हैं. रोहित के नाम टी20 एशिया कप में 9 मैचों की 9 पारियों में 271 रन दर्ज हैं. ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो विराट कोहली के बल्ले से 1042 रन निकलें हैं और रोहित ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 1016 रन बनाए हैं.
एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है. सनथ जयसूर्या ने 1220 रन बनाए हैं और यह सभी वनडे एशिया कप में ही आए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड से ज्यादा दूर नहीं हैं. सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ने के लिए 'रन मशीन' कोहली को 200 से भी कम रन बनाने हैं, वहीं रोहित शर्मा को 205 रनों की जरूरत है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था पिछला खिताब
बता दें कि टीम इंडिया कुल 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. जिसमें से 6 वनडे एशिया कप और एक टी20 एशिया कप के खिताब शामिल हैं. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2018 में एशिया कप जीता था और यह वनडे फॉर्मेट में ही खेला गया था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी. अब इस बार रोहित शर्मा फिर से अपनी उस सफलता को दोहराने के लिए मैदान में उतरेंगे. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए में मौजूद है.