रोहित शर्मा ने बताया अपने मौजूदा समय के दो फेवरेट बल्लेबाजों के नाम, जानकर आप रह जाएंगे हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ एक लाइव क्यू एंड ए सत्र के दौरान मौजूदा समय के अपने दो फेवरेट बल्लेबाजों का नाम बताया है. शर्मा से जब लाइव सेशन के दौरान यह पूछा गया कि ऐसा कौन सा क्रिकेटर है जिसकी बैटिंग देखने में उन्हें मजा आता है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ एक लाइव क्यू एंड ए सत्र के दौरान मौजूदा समय के अपने दो फेवरेट बल्लेबाजों का नाम बताया है. शर्मा से जब लाइव सेशन के दौरान यह पूछा गया कि ऐसा कौन सा क्रिकेटर है जिसकी बैटिंग देखने में उन्हें मजा आता है तो उन्होंने जवाब में इंग्लैंड के मौजूदा सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) और ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का नाम लिया.

बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूदा समय में 911 अंको के साथ टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की श्रेणी में टॉप पर हैं. वहीं जेसन रॉय ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अपने बल्ले की चमक से सभी को प्रभावित किया था. स्टीव स्मिथ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां 12070 रन दर्ज है, वहीं जेसन रॉय ने अबतक अपने पूरे क्रिकेट करियर में 4481 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Khel Ratna Award 2020: बीसीसीआई ने रोहित शर्मा का नाम खेल रत्न के लिए भेजा, शिखर धवन- इशांत शर्मा और दीप्ति शर्मा को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की

बात करें रोहित शर्मा के बारे में तो वह आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैकिंग में 855 अंको के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 224 वनडे मैच खेलते हुए 217 इनिंग्स में 9115 रन बनाए हैं. शर्मा ने इस दौरान 29 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 264 रन है.

वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 32 टेस्ट मैच खेलते हुए 53 इनिंग्स में 2141 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शर्मा के नाम 6 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 212 रन है.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कहा- इस शॉट को खेलने के लिए कभी प्रैक्टिस नहीं की थी

टेस्ट और वनडे के अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 108 T20 मैच खेलते हुए 100 इनिंग्स में 2773 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम 4 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है. रोहित शर्मा का T20 क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\