Rohit Sharma Test Stats In 2024: इस साल टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन, 'हिटमैन' के आंकड़ों पर एक नजर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 किसी बुरे सपने जैसी बीत रही है. मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट की दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. यह साल टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए बेहद खराब बीता है.

रोहित शर्मा बनाम टिम साउदी (Photo: X)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला गया. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Australia Beat India, 4th Test Match Day 5 Full Highlights: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त; यहां देखें पांचवें दिन का पूरा हाइलाइट्स

चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 122.4 ओवरों में 474 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 119.3 ओवरों में 369 रन बनाकर सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 83.4 ओवरों में 234 रन बनाकर सिमट गई.

टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूसरी पारी में टीम इंडिया 79.1 ओवरों में महज 155 रन बनाकर सिमट गई. इस हार के बाद टीम इंडिया अब डब्लूटीसी की फाइनल के रेस से लगभग बाहर हो गई हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 किसी बुरे सपने जैसी बीत रही है. मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट की दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. यह साल टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए बेहद खराब बीता है. इस बीच 2024 में रोहित शर्मा के टेस्ट में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन

बता दें कि मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट की पांच पारियों में 6.20 की बेहद खराब औसत के साथ कुल 31 रन बनाए. इस बीच रोहित शर्मा सिर्फ एक पारी में दहाई के व्यक्तिगत स्कोर तक पहुंचे थे. इस सीरीज में रोहित शर्मा ने क्रमशः 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए हैं. दिलचस्प रूप से रोहित शर्मा पांच में से 4 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया है.

पिछली घरेलू सीरीज में कुछ ऐसा था रोहित शर्मा का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया को उसके घर पर 3-0 से हराया था. सीरीज में शिकस्त के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे. खराब कप्तानी के साथ-साथ उस सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला खामोस था. रोहित शर्मा ने उस सीरीज में 6 पारियों में 15.16 की औसत के साथ 91 रन बनाए थे.

इस साल कुछ ऐसा रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन

इस साल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 24.76 की औसत के साथ 619 रन बनाए. इस बीच रोहित शर्मा ने 131 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए. इससे पहले रोहित शर्मा का सबसे खराब औसत साल 2015 में आया था. तब रोहित शर्मा ने 7 टेस्ट में 25.07 की औसत से 326 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने साल 2023 में 8 टेस्ट में 41.92 की औसत के साथ 545 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 2 शतक निकलें थे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीनों सीजन को मिलाकर अब तक रोहित शर्मा ने 40 टेस्ट की 69 पारियों में 41.15 की औसत के साथ 2,716 रन बनाए. इस दौरान रोहित शर्मा ने 9 शतक और 8 अर्धशतक अपने नाम किए. डब्लूटीसी 2023-25 में रोहित शर्मा ने अब तक 17 टेस्ट की 31 पारियों में 28.80 की औसत के साथ 864 रन बनाए. इस एडिशन में रोहित शर्मा ने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\