Rohit Sharma Stats In Test Cricket Against New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के आकंड़ें
इस सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. जबकि, तीसरा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. सीरीज में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 'हिटमैन' के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से अभी तक शुरू नहीं हुआ हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं.
इस सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. जबकि, तीसरा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. सीरीज में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 'हिटमैन' के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं. IND vs NZ 1st Test 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें फुल डिटेल्स
न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला साल 2014 में खेला था. रोहित शर्मा ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 11 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 424 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा की औसत 53 की रही है. इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट खेलने वाले ऐसे 2 देश हैं, जिनके खिलाफ रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं बना पाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन
भारतीय सरजमीं पर रोहित शर्मा के आंकड़ें कमाल के रहे हैं. रोहित शर्मा ने अपना पहला मुकाबला साल 2013 में खेला था. इस दौरान 31 मैच की 49 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए रोहित शर्मा ने 56.83 की औसत से 2,444 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से 10 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन रहा है. भारतीय सरजमीं पर रोहित शर्मा महज एक बार शून्य पर आउट हुए हैं.
बतौर कप्तान कुछ ऐसे रहे हैं रोहित शर्मा के आंकड़े
बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2022 में खेला था. अब तक रोहित शर्मा ने 18 मुकाबले खेले हैं. इसकी 31 पारियों में 37.73 की औसत से 1,132 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन रहा है. साल 2024 में रोहित शर्मा ने 8 टेस्ट की 15 पारियों में 35.50 की औसत से 497 रन बनाए हैं.
कुछ रहा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. रोहित शर्मा ने अब तक 61 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इसकी 105 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 4,179 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. रोहित शर्मा की औसत 43.98 की है. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 12 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन रहा है. रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 1147 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं.