India vs Bangladesh, 2nd T20I 2019: टी20 में मैचों का शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे रोहित शर्मा

कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा जब गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने के लिये मैदान पर उतरेंगे तो वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और विश्व क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम कराने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जायेंगे.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब गुरुवार को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने के लिये मैदान पर उतरेंगे तो वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) और विश्व क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम कराने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जायेंगे. पाकिस्तान (Pakistan) के शोएब मलिक (111 टी20 मैच) ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो विश्व क्रिकेट में 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. रोहित इस प्रारूप में 2452 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर हैं और नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  इस सूची में कुल 2450 रन से दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

रोहित ने 136.67 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाये हैं जिसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित ने दिल्ली में इस उपलब्धि के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘‘2007 के बाद से यह लंबी यात्रा रही है जब मैंने टी20 विश्व कप में अपना पदार्पण किया था. पिछले 12 वर्षों में विशेषकर इस प्रारूप में काफी उतार चढ़ाव हुआ है. इसने मुझे आगे बढ़ने में कई सबक भी सिखाये हैं.’’ यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st T20I 2019: बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने फील्डरों को जमकर लताड़ा.

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप युवा खिलाड़ी के तौर पर टीम में आते हो तो आप चीजों को सीखने की कोशिश करते हो. फिर कुछ उतार चढ़ाव के बाद मैं मजबूत खिलाड़ी बन गया और तब मैंने अपने खेल केा अच्छी तरह समझना शुरू किया.’’ रोहित ने कहा, ‘‘ऐसी कई चीजें हैं जिनके बारे में मैं बात कर सकता हूं. यह अच्छी यात्रा रही, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा और सहेजकर रखूंगा. ’’

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, 3rd Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\