Rohit Sharma: क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा, इंग्लैंड के खिलाफ मचा सकते हैं कोहराम
ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के अपने छठे मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा के नाम दो बड़े रिकॉर्ड करने के शानदार मौका है.
मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया हैं. लगातार पांच मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला इंग्लैंड (England) के खिलाफ 29 अक्टूबर लखनऊ (Lucknow) के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेलेगी. टीम इंडिया का इस वर्ल्ड कप में अब तक सफर शानदार रहा है.
टीम इंडिया ने लखनऊ में अभी तक एक ही वनडे मैच खेला है और उसे यहां हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन मौजूदा फॉर्म पर नजर डालें तो इंग्लैंड को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. टीम इंडिया का अगर लखनऊ में रिकॉर्ड को देखें तो वह कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला मैच मार्च 2020 में खेलना था. लेकिन यह मुकाबला रद्द हो गया था. यह मैच टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना था. ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बनाए जड़ें हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, यहां जानें टीम इंडिया का स्थान
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम एक नहीं दो-दो रिकॉर्ड कर सकते हैं. रोहित शर्मा कुछ रन बनाते ही वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रहे क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे. इतना ही नहीं रोहित शर्मा एक और खास क्लब में एंट्री करने से ज्यादा दूर नहीं हैं. साथ ही टीम इंडिया की नजर जीते के 'छक्के' के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी.
रोहित शर्मा के हालिया फॉर्म पर नजर डालें तो वह गेंदबाजों की धुनाई में लगे हुए हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 311 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा से आगे चेज मास्टर विराट कोहली (354) हैं. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के बल्ले से अबतक एक शतक और एक अर्धशतक निकल चुका है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी रोहित शर्मा अपने घातक फॉर्म में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का ये बड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा क्रिस गेल को पीछे छोड़ने से महज 57 रन दूर हैं. अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इतने या इससे ज्यादा रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे. क्रिस गेल ने 301 मैचों की 294 पारियां खेलते हुए 10480 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा के नाम 256 मैचों की 248 पारियों में 10423 रन हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इस मामले में भी 'हिटमैन' ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया हैं.
इस खास क्लब में हो सकते हैं शामिल
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से ज्यादा दूर नहीं हैं. रोहित शर्मा के नाम 456 मैचों की 476 पारियों में 17953 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा अगर 47 रन या इससे ज्यादा बना लेते हैं तो इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. रोहित शर्मा ने अब तक 45 शतक और 98 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा 30 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना खाता खोले भी पवेलियन लौट चुके हैं.