Rohit Sharma ODI World Cup Record: वर्ल्ड कप 2019 में आज ही के दिन रोहित शर्मा ने बनाया था खास कीर्तिमान, हासिल की थी ये बड़ी उपलब्धि
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में 5 शानदार शतक लगाए थे. वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे थे.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले यानी साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आए थे. साल 2019 के वर्ल्ड कप में आज ही के दिन यानी 6 जुलाई को रोहित शर्मा ने पांचवां 5 शतक लगाया था. रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन 5 शतक लगाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज़ बने थे.
साल 2019 के वर्ल्ड कप में 6 जुलाई को टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेला था. इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से दोनों ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. IND vs WI Series 2023: वेस्टइंडीज में कुछ ऐसा हैं विराट कोहली रिकॉर्ड, रोहित शर्मा के आंकड़े पर भी एक नजर
केएल राहुल ने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 111 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा ने 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली थी. रोहित शर्मा के इस बेहरतीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था. वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे पहला शतक (122*) साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था.
इसके बाद रोहित शर्माकर ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी (140) खेल टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थीं. तीसरा शतक (102) रोहित शर्मा के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ (102) निकला था. इसके बाद चौथा शतक (104) रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. वहीं, पांचवां और आखिरी शतक (103) रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ठोका था. रोहित शर्मा ने लगातार तीन शतक लगाए थे.
बता दें कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ी रहे थे. रोहित शर्मा ने 9 मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 81 की औसत से 648 रन बटोरे थे. इक दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 98.33 का रहा था. 9 पारियों में रोहित शर्मा के बल्ले से 5 शतक निकले थे. इसके बाद सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिाय के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर थे. डेविड वॉर्नर ने 10 पारियों में 71.89 की औसत से 647 रन बनाए थे.
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे रोहित शर्मा
गौरलतब है कि रोहित शर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया के नियमित कप्तान हैं. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आने वाले हैं. इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा.