Rohit Sharma New Milestone: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा रविवार 20 अप्रैल को वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे. रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया और एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी की. रोहित ने 45 गेंदों में 76 रन बनाए. जिसमें उन्होंने ने 4 चौके और 6 छक्के लगाए. रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं मुंबई इंडियंस ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. जबकि यह 8 मैचों में उनकी चौथी जीत थी. रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 30 गेंदों में 68 रन बनाए. ऐसे में आइए जानतें हैं रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने नाम कौनसा रिकॉर्ड किया है.
बता दें की रोहित ने अब आईपीएल के इतिहास में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा पचास से ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यह रोहित का चेन्नई स्थित फ्रैंचाइजी के खिलाफ नौवां पचास से ज्यादा रन का स्कोर था. जिससे वह शिखर धवन, विराट कोहली और डेविड वार्नर की बराबरी पर आ गए हैं. रोहित से पहले इन तीनों खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है.
आईपीएल में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर:
9 - शिखर धवन
9 - विराट कोहली
9 - डेविड वार्नर
9 - रोहित शर्मा
6 - केएल राहुल
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे के अर्धशतकों की बदौलत 176 रन बनाए थे. बीच के चरण में धीमी गति से खेलने के बाद इन दोनों ने पारी के आखिरी चरण में धमाकेदार प्रदर्शन किया और चेन्नई को 170 के पार पहुंचाया. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया













QuickLY