Sourav Ganguly की जगह रोजर बिन्नी बन सकते हैं अगले BCCI अध्यक्ष, 'दादा' ने IPL चेयरमैन बनने से भी किया इनकार!

बीसीसीआई के चुनाव 18 अक्टूबर को मुंबई में होंगे, जबकि इसके लिए नामांकन 11 और 12 अक्टूबर को भरे जा सकेंगे. नामांकन की जांच 13 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जगह ले सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सौरव गांगुली को आईपीएल चेयरमैन बनाने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. IND vs SA 3rd ODI: सिर्फ 99 रन पर ढेर हुआ साउथ अफ्रीका, भारत के स्पिनरों ने दिखाया कमाल

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम हिस्सा रहे पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई के अध्यक्ष बन सकते हैं. वहीं कोषाध्यक्ष अरुण धूमल की जगह बीजेपी विधायक आशीष शेलारी ले सकते हैं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसर सचिव जय शाह अपने पद पर कायम रहेंगे.

बिन्नी वर्तमान में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) में पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा राजीव शुक्ला  उपाध्यक्ष के पद पर बने रह सकते हैं. सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार गांगुली अगले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

बीसीसीआई के चुनाव 18 अक्टूबर को मुंबई में होंगे, जबकि इसके लिए नामांकन 11 और 12 अक्टूबर को भरे जा सकेंगे. नामांकन की जांच 13 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

Share Now

\