Rishabh Pant Stats Against LSG: आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऋषभ पंत का प्रदर्शन, यहां देखें घातक बल्लेबाज के दिलचस्प आंकड़े
आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है.
Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, IPL 2024 26th Match: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 26वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट का पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन जीत दर्ज की है.
लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चल रही हैं और सभी विभागों में अच्छा कर रही हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. दिल्ली कैपिटल्स ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने चार हारे हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मैच बहुत ही अहम है. LSG vs DC, IPL 2024 26th Match: आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ो पर एक नजर
बता दें कि इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को जल्द पवेलियन की राह दिखाने की भरपूर कोशिश करेगी, जबकि ऋषभ पंत फिर से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. आइए ऋषभ पंत के लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है ऋषभ पंत का प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल की अधिकतर टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऋषभ पंत ने 2 ही मैच खेले हैं. इस बार ऋषभ पंत बड़ी पारी खेलकर अपना रिकॉर्ड मजबूत करना चाहेंगे. ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले 2 मैचों में 83 की औसत और 125.76 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत का हाईएस्ट स्कोर 44 रन का रहा है. ऐसे में अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऋषभ पंत बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ ऋषभ पंत का प्रदर्शन
ऋषभ पंत का लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी से 2 आईपीएल मुकाबलों में सामना हुआ है. इस दौरान ऋषभ पंत एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. ऋषभ पंत शिवम मावी के खिलाफ 11 गेंदों में 21 रन बनाने में सफल रहे हैं. क्रुणाल पांड्या के खिलाफ ऋषभ पंत ने 10 पारी में 38 गेंदों में 70 रन बनाए हैं और 3 बार आउट हुए हैं. कृष्णप्पा गौतम के खिलाफ ऋषभ पंत ने 6 पारियों में 38 गेंदों में 39 रन बनाए और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं.
ऋषभ पंत के आईपीएल करियर पर एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. ऋषभ पंत अब तक 103 मैच की 102 पारियों में 34.38 की औसत और 148.29 की स्ट्राइक रेट से 2,991 रन बना चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऋषभ पंत अब तक 128 रन के उच्चतक स्कोर के साथ एक शतक और 17 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते हुए 84 शिकार भी कर चुके हैं.