Rishabh Pant Emotional Post: कार एक्सीडेंट में जान बचाने वाले दोनों लड़के रजत और निशु का ऋषभ पंत ने शेयर की फोटो, लिखा- 'हमेशा आभारी रहूंगा'
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का पिछले महीने 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से आते समय रुड़की हाईवे के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा जाने के बाद एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे. पंत ने हादसे के बाद उनकी जान बचाने वाले दोनों लड़के रजत कुमार और निशु कुमार का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शुक्रिया अदा किया.
Rishabh Pant Emotional Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का पिछले महीने 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से आते समय रुड़की हाईवे के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा जाने के बाद एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे. हादसे में पंत को गंभीर चोटें आई थी. हादसे के बाद पंत का सबसे पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज हुआ. इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया हैं. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल में चल रहे इलाज के बीच सोमवार को पंत ने हादसे के बाद उनकी जान बचाकर अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले दोनों लड़के रजत कुमार (Rajat Kumar) और निशु कुमार (Nishu Kumar) का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शुक्रिया अदा किया है.
ऋषभ पंत ने लिखा, हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मुझे इन दो हीरो रजत कुमार और निशु कुमार को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच जाऊं. मैं हमेशा आभारी और कर्जदार रहूंगा. यह भी पढ़े: Rishabh Pant Tweet: कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला ट्वीट, कही ये बड़ी बात
Tweet:
वहीं इस पोस्ट से पहले सोमवार को ही ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए पहला ट्वीट किया है. पंत ने लिखा, ''अपने दिल की गहराई से, मैं अपने सभी फैंस, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को भी उनकी प्रार्थनाओं और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं.
बात दें कि पिछले महीने 30 दिसंबर 2022 को सुबह करीब 5:30 बजे, 25 वर्षीय ऋषभ पंत अकेले दिल्ली से कार चलाते हुए अपने घर रुकड़ी जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद वे हादसे के शिकार हो गए. उनके कार का एक्सीडेंट इतना भयानक था कि उनका बचाना मुश्किल था. लेकिन उनकी जान बच गई, क्योंकि सही समय पर मौके पर पहुंचकर ये दोनों लड़के रजत कुमार और निशु कुमार ने पंत को अस्पताल पहुंचवाने में मदद की. जिससे उनकी जान बच सकी.