Rishabh Pant New Milestone: इंग्लैंड में ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, एमएस धोनी के इस खास रिकॉर्ड को कर सकते हैं ध्वस्त
ऋषभ पंत (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 1st Test Match 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मैच आज यानी 20 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया हैं. टीम इंडिया का अभी ऐलान नहीं हुआ हैं. पहले टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों बीच आपस में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. यह भी पढ़ें: India vs England, 1st Test Match 2025 Match Winner Prediction: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से शुरू होगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम की टेस्ट बैटिंग लाइनअप में बदलाव भी देखने को मिलेगा. स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को तो इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. इन दोनों धुरंधरों का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया. ऐसे में शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवाओं पर रन बनान का दारोमदार होगा.

इंग्लैंड दौरे पर अगर ऋषभ पंत का बल्ला चलता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ऋषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. अगर ऋषभ पंत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 222 रन बनाने में कामयाब रहते हैं, तो वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन जाएंगे.

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टॉप पर हैं. एमएस धोनी ने इंग्लैंड में 23 पारियों में कुल 778 रन बनाए थे. इसके बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के रोड मार्श, साउथ अफ्रीका के जॉन वेट, ऑस्ट्रेलिया के इयान हिली, वेस्टइंडीज के जेफ डुजोन और भारत के फारूख इंजीनियर शामिल हैं.

ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट में 556 रन के साथ सातवें नंबर पर हैं. ऋषभ पंत ने ये रन महज 17 पारियों में ही बनाए हैं. यानी ऋषभ पंत के पास इस आंकड़े को पार करने के लिए कई मौके हैं. अगर ऋषभ पंत अपने आक्रामक अंदाज में खेलते रहे, तो जल्द ही एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ सकते हैं.

इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज

एमएस धोनी (टीम इंडिया)- 778 (23 पारी)

रोड मार्श (ऑस्ट्रेलिया)- 773 (35 पारी)

जॉन वेट (दक्षिण अफ्रीका)- 684 (27 पारी)

इयान हिली (ऑस्ट्रेलिया)- 624 (24 पारी)

जेफ डुजोन (वेस्टइंडीज)- 604 (20 पारी)

फारूख इंजीनियर (टीम इंडिया)- 563 (17 पारी)

ऋषभ पंत (टीम इंडिया)- 556 (17 पारी)

एमएस धोनी के नाम है इतने शतक

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले टेस्ट में शतक जड़ते हैं तो वह टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन जाएंगे. इस मामले में वो पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे. एमएस धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैचों में 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए थे. इस दौरान एमएस धोनी ने छह शतक और 33 अर्धशतक लगाए थे. एमएस धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224 रन है. एमएस धोनी ने यह पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी. यह आज भी किसी भारतीय विकेटकीपर का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है.

SENA देशों में ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

ऋषभ पंत का विदेशी धरती पर प्रदर्शन शानदार रहा है, खासकर SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. इन देशों में ऋषभ पंत अब तक 26 टेस्ट में 37.35 की औसत से 1,681 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में दो शतक, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में एक-एक शतक लगाए हैं. दूसरी तरफ, एमएस धोनी ने SENA देशों में 32 टेस्ट में 31.47 की औसत से 1,731 रन बनाए, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं.

दोनों खिलाड़ियों ने पहला शतक छठी पारी में लगाया था

एमएस धोनी ने पहला टेस्ट शतक छठी पारी में लगाया था. एमएस धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की पारी खेली थी. दिलचस्प बात है कि ऋषभ पंत ने भी पहला शतक छठी पारी में जड़ा था. ऋषभ पंत ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन बनाए थे.

गौरतलब है कि टीम इंडिया के इस इंग्लैंड दौरे के साथ ही डब्लूटीसी 2025-27 के नए सीजन की शुरुआत होनी है. ऐसे में ऋषभ पंत के पास इंग्लैंड में इस ऐतिहासिक मुकाम तक पहुंचने का सुनहरा मौका रहेगा.

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई,एजबेस्टन (बर्मिंघम)

तीसरा टेस्ट: 10 -14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)

चौथा टेस्ट: 23 - 27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई- 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल (लंदन).

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.