Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, महीने तक मैदान पर वापसी कर पाना मुश्किल; वर्ल्ड कप 2023 से भी हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं. कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत के घुटने के तीन लिगामेंट टूट गए थे. दो की सर्जरी हो चुकी है और एक की सर्जरी के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: पिछले महीने 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगले 6 महीने तक मैदान पर वापसी कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है. वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से भी ऋषभ पंत बाहर हो सकते हैं. ऋषभ पंत की ताजा हेल्थ अपडेट आने के बाद यह रिपोर्ट सामने आई है. Axar Patel Marriage: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर अक्षर पटेल जल्द रचा सकते हैं शादी, जानें कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी

कार एक्सीडेंट में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के घुटने के तीन महत्वपूर्ण लिगामेंट टूट गए थे. इनमें से अबतक दो की सर्जरी हो चुकी है जबकि तीसरे लिगामेंट की सर्जरी के लिए कम से कम 6 हफ्तों का लंबा इंतजार करना होगा, यह इंतजार बढ़ भी सकता है. यानी तीसरी सर्जरी में ही अभी दो महीने का समय लग सकता हैं. इसके बाद ऋषभ पंत को लंबे समय तक रेस्ट पर रहना होगा.

बता दें कि ऋषभ पंत अपनी ट्रेनिंग दोबारा से कब शुरू कर पाएंगे, इसे लेकर डॉक्टर्स ने फिलहाल कोई टाइमलाइन नहीं दिया है लेकिन उनकी हेल्थ अपडेट, सर्जरी और आराम के समय का अंदाजा लगाते हुए बीसीसीआई और सिलेक्टर्स इस निष्कर्ष पर पहुंच चुके हैं कि यह बल्लेबाज कम से कम 6 महीने के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ सकता हैं. लंबे समय से मैदान पर दूर रहने के बाद वह अपने पुराने अंदाज में खेल पाते हैं या नहीं, इसके लिए भी पंत को कुछ समय  देना होगा. ऐसे में फिलहाल ऋषभ पंत का वर्ल्ड कप 2023 के लिए उपलब्ध रहना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पास वनडे और टी20 में संजू सैमसन और ईशान किशन दो बड़े ऑप्शन मौजूद हैं. अगर ऋषभ पंत आगामी वर्ल्ड कप 2023 तक फिट नहीं होते हैं तो ये दो विकेटकीपर बल्लेबाज उनकी जगह ले सकते हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में केएस भरत उनका विकल्प बने रहेंगे.

आईपीएल से पहले ही हो चुके हैं बाहर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस साल आईपीएल भी नहीं खेल सकेंगे. इस बात की आधिकारिक पुष्टि पहले ही की जा चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स उनके विकल्प के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाने पर विचार भी कर रही है. वहीं, विकेटकीपर की भूमिका सरफराज खान निभा सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें भारतीय टीम के आकंड़ें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\