Ashes 2019, 4th Test: रिकी पोंटिंग ने खोला स्टीव स्मिथ का राज, बताया इस तरीके से हो सकते हैं आउट

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज 2019 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जी हां स्टीव स्मिथ ने जहां पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार शतक लगाया, वहीं दूसरे मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल होने के बाद चौथे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए उन्होंने दोहरा शतक लगाया.

स्टीव स्मिथ (Photo Credits: Getty Images)

Ashes 2019, 4th Test: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज 2019 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जी हां स्टीव स्मिथ ने जहां पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार शतक लगाया, वहीं दूसरे मैच में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंद पर चोटिल होने के बाद चौथे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए उन्होंने दोहरा शतक लगाया.

स्टीव स्मिथ की इस शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए उनकी चारो तरफ जमकर प्रशंशा हो रही है. वहीं विपक्षीय खेमें में उनका दहशत बरकार है. इसी बीच उनके हमवतन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने उन्हें आउट करने का तरीका बताया है.

रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह पिछली 99 पारियों में सिर्फ 9 बार एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट हुए हैं. इसलिए आप उनको सीधे बॉल डालकर आउट नहीं कर सकते हैं. स्मिथ को आउट करने का एक ही तरीका है और वो ये है कि आप बाहर निकलती हुई गेंद डालें. वह उन गेंदों को अंदर नहीं ला सकते हैं. यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद रिकी पोंटिंग ने कहा- अहम मुकाम पर हम बहुत खराब खेले

Cricket.com.au से बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि स्मिथ जीनियस हैं. उन्होंने कहा कि आप बहुत सारे शब्द सुन सकते हैं, लेकिन मेरे दिमाग में उनके लिए सिर्फ 'जीनियस' शब्द ही आता है.

Share Now

\