RCB vs RR 16th IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 16वें मुकाबले में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है. इस अहम मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से किया जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में बैंगलौर की अगुवाई जहां भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली कर रहे हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान केरल के 26 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी संजु सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में है.
बता दें कि इस सीजन बैंगलौर की टीम अपनी तीन मुकाबलों के बाद जहां तीन जीत के साथ छह (+0.750) अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर स्थित है, वहीं राजस्थान की टीम अपने तीन मुकाबलों के बाद एक जीत और दो हार के बाद दो (-0.719) अंक लेकर सातवें पायदान पर काबिज है. मौजूदा समय में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अपने चार मुकाबलों के बाद तीन जीत एवं एक हार के साथ छह (+1.142) अंक लेकर पहले पायदान पर काबिज है.
यह भी पढ़ें- IPL: आईपीएल में अबतक इन 5 बल्लेबाजों ने एक ओवर में बनाए हैं सर्वाधिक रन
टीमें इस प्रकार हैं:
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान.