RCB vs RR 15th IPL Match 2020: अबू धाबी में स्टीव स्मिथ ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. टीम के लिए जोस बटलर और स्टीव स्मिथ पारी की शुरुआत करेंगे. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि दोपहर 3.30 बजे से किया जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Photo Credits: File Photo)

RCB vs RR 15th IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. टीम के लिए जोस बटलर और स्टीव स्मिथ पारी की शुरुआत करेंगे. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि दोपहर 3.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अबतक दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दोनों ही टीमों ने क्रमशः तीन-तीन मैच खेले हैं. इन तीनों मुकाबलों में दोनों टीमों को दो-दो जीत हासिल हुई है और क्रमशः एक-एक हार का सामना करना पड़ा है. अंकतालिका में राजस्थान की टीम जहां 4 (-0.219) अंको के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है, वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली बैंगलोर की टीम 4 (-1.450) अंको के साथ छठवें स्थान पर स्थित है.

यह भी पढ़ें- CSK vs SRH 14th IPL Match 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी, चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से दी शिकस्त

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.

राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंड़े, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन.

Share Now

\