RCB vs RR 15th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 15वें मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आठ विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी तीसरी सफलता प्राप्त कर ली है. राजस्थान द्वारा दिए गए 155 रन के लक्ष्य को बैंगलोर की टीम ने 19.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) ने 45 गेंद में छह चौके और एक छक्का की मदद से 63 रन की बेहतरीन पारी खेली.
देवदत्त पडिकल के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए आज दुसरे सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने सात गेंद में दो चौके की मदद से आठ, कप्तान विराट कोहली ने 53 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 72 और एबी डी विलियर्स ने 10 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से नाबाद 16 रन की पारी खेली. राजस्थान के लिए आज श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. गोपाल ने चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 27 रन खर्च किए, वहीं आर्चर ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 18 रन खर्च किए.
यह भी पढ़ें- CSK vs SRH 14th IPL Match 2020: Suresh Raina ने Dhoni से कहा- खुशी है कि मेरा रिकार्ड आपने तोड़ा
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम आज अबू धाबी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए मध्यक्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने 39 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 47 रन की सर्वाधिक पारी खेली.
महिपाल लोमरोर के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 12 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 22, कप्तान स्टीव स्मिथ ने पांच गेंद में एक चौका की मदद से पांच, संजू सैमसन ने तीन गेंद में एक चौका की मदद से चार, रॉबिन उथप्पा ने 22 गेंद में एक चौका की मदद से 17, रियान पराग ने 18 गेंद में एक चौका की मदद से 16, राहुल तेवतिया ने 12 गेंद में तीन छक्के की मदद से नाबाद 24 और जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से नाबाद 10 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- CSK vs SRH 14th IPL Match 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरते ही Dhoni ने रचा इतिहास
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज अनुभवी फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 24 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. चहल के अलावा टीम के लिए तेज गेंदबाज इसुरु उदाना ने दो और नवदीप सैनी ने एक सफलता प्राप्त की.