RCB Vs PBKS Match, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League) के 17वें सीजन का छठा मुकाबला आज यानी 25 मार्च को बेंगलुरु (Bengaluru) के मैदान पर खेला गया. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पहली जीत की तलाश होगी. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को अपने पहले मैच में जीत मिली थी. ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम जीत के अंतर को दो गुना करना चाहेगी. How To Watch RCB vs PBKS, IPL 2024 6th Match Live Streaming: जीत का खाता खोलने उतरेगी आरसीबी, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. इस सीजन में अब तक मेजबान टीमों को जीत मिली है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. सीएसके के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसफ और कर्ण शर्मा जैसे गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई थी. ऐसे में आरसीबी के गेंदबाज पंजाब के खिलाफ दमदार वापसी करना चाहेंगे.
अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली पंजाब किंग्स की टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. शिखर धवन से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इसके साथ ही कगिसो रबाडा जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज आरसीबी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.
हेड टू हेड आकंड़े
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड आकंड़े देखें तो पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है. हालांकि दोनों टीमों के बीच हार-जीत का अंतर ज्यादा नहीं है. आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 14 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स
कुल मैच: 31
पंजाब किंग्स ने जीते: 17 मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते- 14 मैच
दोनों टीमों का स्क्वाड:
आरसीबी: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाश दीप , सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैश्यक, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, रीस टॉपले, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस.