RCB vs KKR T20 Stats In IPL: आईपीएल इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

इस मैच में आरसीबी की टीम के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले 10 सालों से अपने होम ग्राउंड यानी कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा नहीं पाई है. इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी मैच 2015 में जीता था.

केकेआर बनाम आरसीबी (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, Indian Premier League 2025 58th Match: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टाटा आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों को दोबारा शुरू होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. नए शेड्यूल के तहत बाकी के मैच आज यानी 17 मई से खेले जाएंगे. 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का 58वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में केकेआर की अगुवाई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. जबकि, आरसीबी की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर हैं. आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 17 मुकाबले बचे हैं. इस दौरान 13 लीग मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं बाकी बचे चार प्लेऑफ्स के मैच हैं. लीग के सभी मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है. वहीं प्लेऑफ्स किस मैदान में खेले जाएंगे. इसका ऐलान होना अभी बाकी हैं. यह भी पढ़ें: KKR vs RCB TATA IPL 2025 Mini Battle: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग मैच के मिनी बैटल में ये खिलाड़ी एक दुसरे के लिए बनेंगे काल, इनपर रहेगी सबकी निगाहें

आईपीएल 2025 में बाकी बचे लीग मैच दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु में खेले जाएंगे. 17 मई को जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा, तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. दोनों टीमों का मुकाबला बेंगलुरु में होगा.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का सामना करेगी.

इस मैच में आरसीबी की टीम के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले 10 सालों से अपने होम ग्राउंड यानी कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा नहीं पाई है. इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी मैच 2015 में जीता था.

आरसीबी के लिए ये सीजन काफी शानदार रहा है. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब हैं. आरसीबी ने अब तक इस सीजन कुल 11 मैच खेले हैं, इस दौरान आरसीबी की टीम आठ मुकाबलों को जीतने में कामयाब रहे हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 12 में से पांच मैच जीते हैं और हार से वह प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (RCB vs KKR Head To Head)

आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का पड़ला भारी रहा हैं. केकेआर की टीम ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, महज 15 मैच आरसीबी ने बाजी मारी है. वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डेंस में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं. इसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ मैच जीते हैं. वहीं, आरसीबी ने चार मैच अपने नाम किया है.

केकेआर के खिलाफ आरसीबी के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

केकेआर के खिलाफ आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 34 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 38.48 की औसत और 132.14 की स्ट्राइक रेट से 962 रन बनाए हैं. केकेआर के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली के अलावा आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने केकेआर के खिलाफ 3 पारियों में 56 रन बनाए हैं. गेंदबाज में भुवनेश्वर कुमार ने केकेआर के खिलाफ 27.25 की औसत के साथ 32 विकेट लिए हैं.

आरसीबी के खिलाफ केकेआर के इन धुरंधरों ने मचायी तबाही

आरसीबी के खिलाफ केकेआर के घातक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने 17 मैच खेले हैं. इसकी 17 पारियों में आंद्रे रसेल ने 198.59 की स्ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं. इस बीच आंद्रे रसेल के बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है. आंद्रे रसेल के अलावा केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ 25 मैच में 131.85 की स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं. इस दौरान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकल चुकी हैं. गेंदबाजी में स्टार आलराउंडर सुनील नारायण ने आरसीबी के खिलाफ 20.57 की औसत से 26 विकेट झटके हैं.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम कुछ ऐसा रहा हैं दोनों टीमों का प्रदर्शन

बता दें कि आईपीएल इतिहास में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने 92 मैच खेले हैं. इस दौरान आरसीबी की टीम को 45 मुकाबलों में जीत और 46 मुकाबलों में हार मिली है. इसी तरह एक मैच टाई रहा है और चार मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है. केकेआर ने इस मैदान पर अब तक 15 मैच खेले हैं. इस बीच केकेआर ने 10 मैच जीते हैं और पांच मुकाबलों में शिकस्त का सामना किया है.

नोट: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Share Now

Tags

Ajinkya Rahane Bengaluru Bengaluru Pitch Report Bengaluru Weather Bengaluru Weather Report bengaluru Weather Update josh hazlewood rcb Kolkata Knight Riders M Chinnaswamy Stadium Weather M. Chinnaswamy Stadium M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report Rajat Patidar RCB vs KKR Head To Head RCB vs KKR Live Score RCB vs KKR Live Score Update RCB vs KKR Live Scorecard RCB vs KKR Live Streaming RCB vs KKR Live Toss Update RCB vs KKR Match Winner Prediction RCB vs KKR Pitch Report RCB vs KKR Stats RCB vs KKR Toss Prediction royal challengers bengaluru Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Live Match Scorecard Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Live Score Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Live Streaming Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Scorecard Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Stats Virat Kohli Where To Watch RCB vs KKR Where To Watch Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders अजिंक्य रहाणे आरसीबी बनाम केकेआर लाइव स्कोरकार्ड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम कोलकाता नाइट राइडर्स बेंगलुरु बेंगलुरु पिच रिपोर्ट बेंगलुरु मौसम बेंगलुरु मौसम अपडेट बेंगलुरु मौसम रिपोर्ट रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली

\