RCB vs KKR, IPL 2023 Match 36 Stats And Record Preview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
RCB vs KKR: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की जबरजस्त भिड़ंत होगी. यह मैदान सिक्सर फ्रेंडली कहा जाता है. आज भी यहां जमकर रनों की बरसात हो सकती है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजों को खूब मदद देती है. इस विकेट पर तेज गेंदबाजों की तो जमकर धुनाई होती है लेकिन स्पिनर्स कुछ हद तक कम रन लुटाते हैं.
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर भले ही हावी हो लेकिन फिलहाल जीत का मोमेंटम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लगातार पिछले चार मैचों से हार रही है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बैक टू बैक दो मुकाबले जीते है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सीजन के सात में से चार मैच जीत चुकी है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को सात मुकाबलों में महज दो जीत हासिल हुई है. RCB vs KKR, IPL 2023 Match 36: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:
टी20 क्रिकेट में नीतीश राणा को 350 चौके पूरे करने के लिए दो चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में कोलकाता नाइट नाइडर्स के दिग्गज बल्लेबाज जेसन रॉय को 50 चौकों तक पहुंचने के लिए एक चौके की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में हर्षल पटेल 200 विकेट तक पहुंचने से दो विकेट दूर हैं.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती 50 मैच खेलने से एक खेल दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में वेंकटेश अय्यर को 200 चौके लगाने के लिए छह चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार गेंदबाज टिम साउदी 50 विकेट तक पहुंचने से तीन विकेट दूर हैं.
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 7000 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने से 97 रन कम हैं.
टी20 क्रिकेट में लॉकी फर्ग्यूसन को 150 विकेट हासिल करने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 350 चौके पूरे करने के लिए तीन चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल 500 चौके पूरे करने से दो चौके दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में डेविड विस को 200 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्कों की आवश्यकता है.