RCB vs KKR, IPL 2023 Match 36: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगी जबरजस्त की टक्कर, मैच से पहले जानें रोचक फैक्ट्स

RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज रात होने वाले मुकाबले में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के बीच बॉल और बल्ले से जबरदस्त भिड़ंत हो सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकालबा शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु (Bengaluru) के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. इस सीजन में अब तक लगातार दो जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हौसले बुलंद हैं.

ऐसे में फाफ डू प्लेसिस की टीम बेहतर नेट रन रेट से जीत दर्ज कर अंतिम चार में एंट्री करना चाहेगी. वहीं लगातार चार मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पटलवार करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. RCB vs KKR, IPL 2023 Match 36 Stats And Record Preview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अब तक जितने भी मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, उसमें इस टीम के टॉप-3 का खास योगदान रहा है. विराट कोहली, कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विफोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरे हैं.

गेंदबाजी में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस टीम की ताकत हैं. वह अच्छी इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और पावरप्ले में टीम के लिए विकेट भी निकाल रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी समस्या है. गेंदबाजी में भी सिराज के अलावा बाकी गेंदबाजों के प्रदर्शन में अनियमितता रही है.

मैच से पहले जानें रोचक फैक्ट्स

फाफ डुप्लेसिस vs सुनील नारायण: आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस टी20 क्रिकेट में सुनील नारायण के आगे पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. टी20 क्रिकट में फाफ डुप्लेसिस ने सुनील नारायण की 67 गेंदों का सामना किया है और महज 47 रन बनाए हैं. नारायण ने फाफ डुप्लेसिस को दो बार पवेलियन भी भेजा है.

विराट कोहली vs सुनील नारायण: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार विराट कोहली का भी स्ट्राइक रेट सुनील नारायण के आगे कुछ अच्छा नहीं रहा है. टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने सुनील नारायण की 141 गेंदों पर महज 137 रन बनाए हैं. यानी विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहा है. विराट कोहली को सुनील नारायण चार बार पवेलियन भेज चुके हैं.

ग्लेन मैक्सवेल vs सुनील नारायण: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तीसरे सबसे अहम बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी सुनील नारायण के आगे बेरंग नजर आए हैं. आईपीएल में सुनील नारायण ने ग्लेन मैक्सवेल को 59 गेंदों में तीन बार आउट किया है. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल महज 100 के स्ट्राइक रेट से 59 रन ही बना पाए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल vs उमेश यादव: तेज गेंदबाज उमेश यादव के सामने भी ग्लेन मैक्सवेल ज्यादा देर नहीं टिक पाते हैं. टी20 क्रिकेट में उमेश यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को महज 28 गेंदों में चार बार आउट किया है. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल महज 31 रन बना सके हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, महीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज.

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.

Share Now

\