RCB vs GT, IPL 2023 Match 70: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आज होगी जबरजस्त टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 2 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 1-1 मुकाबले दोनों टीमों से जीता हैं. दोनों टीमों के बीच इस सीजन यह पहला मुकाबला है. आईपीएल 2023 में दोनों टीमें पहली बार आमना सामना करने वाली है. इसी के साथ दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 70वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच इस सीज़न की पहली भिंड़त होगी. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा. इस मैच के ज़रिए दोनों टीमें अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक 7 और गुजरात टाइटंस 9 मैच जीत चुकी है.

इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13 मैच खेल चुकी है, जबकि गुजरात टाइटंस ने भी 13 मैच खेले हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 मुकाबलों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. वहीं, गुजरात टाइटंस 9 मुकाबलों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर यानी पहले स्थान पर मौजूद है. RCB vs GT, IPL 2023 Match 70 Live Streaming: आज होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

हेड टू हेड आंकड़ें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 2 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 1-1 मुकाबले दोनों टीमों से जीता हैं. दोनों टीमों के बीच इस सीजन यह पहला मुकाबला है. आईपीएल 2023 में दोनों टीमें पहली बार आमना सामना करने वाली है. इसी के साथ दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. जहां विराट कोहली और हार्दिक पांड्या आमने-सामने होंगे.

इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

फाफ डु प्लेसिस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर हैं. इस तोरनमेंट में फाफ डु प्लेसिस ने 13 मैचों में 702 रन बनाए हैं. इस मैच में टीम को फाफ डु प्लेसिस से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली 538 रन बना चुके हैं पिछले मुकाबले में इन्होंने शतक लगाया है. इस मैच में विराट कोहली अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल काफी विस्फोटक शैली के बल्लेबाज है. अभी तक इस टूर्नामेंट में 13 मैचों में 389 रन बना चुके हैं और 3 विकेट ली है. इस मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल तेजी से रन बटोर सकते हैं.

राशिद खान

अनुभवी स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. इस दौरान राशिद खान 95 रन बनाएं है. इस मैच में भी राशिद खान कोहराम मचा सकते हैं.

हार्दिक पांड्या

अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी तक इस टूर्नामेंट में 289 रन बना चुके हैं और 3 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी यह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

नूर अहमद

इस अफगानिस्तानी गेंदबाज ने अभी तक इस सीजन में खेले गए 9 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी नूर अहमद को टीम में शामिल किया जा सकता है.

शुभमन गिल

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 मैचों में 576 रन बनाए हैं. इस मैच में भी शुभमन गिल बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं.

मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी अभी तक 23 विकेट ले चुके हैं.

मोहित शर्मा

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में अपनी टीम के लिए 4 विकेट लिए हैं. मोहित शर्मा अभी तक 10 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी मोहित शर्मा एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन/विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल/अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\