RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने अबतक कुल 12 मुकाबले खेले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस दौरान 5 मुकाबले जीते हैं और 7 में हार झेली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने भी 12 मैच खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैच जीते हैं और 6 मैचों में उन्हें हार का सामना किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2024 में अबतक मिला जुला प्रदर्शन रहा है. दोनों टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आज का मुकाबला भी निश्चित रूप से एक नॉकआउट मैच होगा. इस मैच में जो भी यह मैच हारेगा वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगा.

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने अबतक कुल 12 मुकाबले खेले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस दौरान 5 मुकाबले जीते हैं और 7 में हार झेली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने भी 12 मैच खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैच जीते हैं और 6 मैचों में उन्हें हार का सामना किया है. RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स पहली बार इस सीजन में भिड़ेंगी. आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 मुकाबले जीते है और दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते थे. आईपीएल 2022 का एकमात्र मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम किया था.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

विराट कोहली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 28 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 'किंग' कोहली ने 27 पारियों में 51.50 की औसत और 133.76 की स्ट्राइक रेट से 1,030 रन बनाए हैं. विराट कोहली के बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा है.

डेविड वार्नर: दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 22 मुकाबले खेले हैं. इसकी 22 पारियों में डेविड वार्नर ने 43.05 की औसत और 160.93 की स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं. इस दौरान डेविड वार्नर के बल्ले से 9 अर्धशतक और 1 शतक निकला है. डेविड वार्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विल जैक, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन.

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, डेविड वार्नर, अभिषेक पोरैल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नाइब, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रसिख सलीम डार, खलील अहमद.

Share Now

\