RCB vs CSK 44th IPL Match 2020: दुबई में विराट कोहली की शानदार हाफ सेंचुरी, बैंगलोर ने चेन्नई को दिया 146 रन का लक्ष्य

दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 44वें मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद में 50 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: File Photo)

RCB vs CSK 44th IPL Match 2020: दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 44वें मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद में 50 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया.

विराट कोहली के अलावा रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने 21 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 22, एरॉन फिंच ने 11 गेंद में तीन चौके की मदद से 15, विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने 36 गेंद में चार चौके की मदद से 39, ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली ने दो गेंद में एक, क्रिस मौरिस ने पांच गेंद में दो, गुरकीरत सिंह मान ने दो गेंद में नाबाद दो और वाशिंगटन सुंदर ने दो गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद पांच रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: बीती रात मंदीप सिंह के पिता का हुआ निधन, घर जानें के बजाय हैदराबाद के खिलाफ की पारी की शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरेन (Sam Curran) ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवरों के स्पेल में महज 19 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. सैम कुरेन के अलावा टीम के लिए दीपक चाहर ने दो और मिशेल सैंटनर ने एक सफलता प्राप्त की. चाहर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 31 रन खर्च किए, वहीं सैंटनर ने अपने चार ओवरों के कोटे में महज 23 रन दिए.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\