Ravindra Jadeja New Record: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के धुरंधर आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. रवींद्र जडेजा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन बनाने वाले 15वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र में ही जडेजा इस मुकाम पर पहुंचे.

रवींद्र जडेजा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड 35 ओवर में दो विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली.

टीम इंडिया के धुरंधर आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. रवींद्र जडेजा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन बनाने वाले 15वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र में ही जडेजा इस मुकाम पर पहुंचे. IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Update: पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 319 रनों पर सिमटी, भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत 110 रन से करने वाले रवींद्र जडेजा अपने कुल स्कोर में कुछ और रन ही जोड़ सके और जो रूट की गेंद पर कैच एंड बोल्ड हो गए. इस दौरान रवींद्र जडेजा 225 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रन बनाकर आउट हुए.

इंग्लैंड के खिलाफ 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर – 2,535 रन

सुनील गावस्कर – 2,483 रन

विराट कोहली- 1,991 रन

राहुल द्रविड़ – 1,950 रन

गुंडप्पा विश्वनाथ – 1,880 रन

चेतेश्वर पुजारा – 1,778 रन

दिलीप वेंगसरकर – 1,589 रन

कपिल देव – 1,355 रन

मोहम्मद अज़हरुद्दीन – 1,278 रन

विजय मांजरेकर- 1,181 रन

एमएस धोनी – 1,157 रन

फारुख इंजीनियर – 1,113 रन

रविचंद्रन अश्विन – 1,048* रन

रवि शास्त्री- 1,026 रन

मैच का हाल

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल जारी हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड 35 ओवर में दो विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 130.5 ओवर में 445 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 131 रनों की उम्दा पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 71.1 ओवरों में महज 319 रन बनाकर सिमट गई हैं. टीम इंडिया ने 126 रनों की बढ़त बनाई हैं. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 153 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

Share Now

\