Ravindra Jadeja New Milestone: वानखेड़े टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में इशांत शर्मा और जहीर खान को छोड़ा पीछे

इस मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान कपिल देव हैं. कपिल देव ने अपने करियर में 434 टेस्ट विकेट हासिल किए थे. कपिल देव आज भी टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. कपिल देव के बाद इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का नंबर आता है. हरभजन सिंह के नाम 417 टेस्ट विकेट हैं. वहीं अब पांचवें पायदान पर रवींद्र जडेजा आ गए है.

Ravindra Jadeja (Photo: BCCI)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 3rd Test Match Day 1: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला आज यानी 1 नवंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 113 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त भी बना ली हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने नया इतिहास रच दिया हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती हैं. तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया अपनी लाज बचाना चाहेगी. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. India vs New Zealand, 3rd Test Match Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड को दिन में दिखाए तारे, टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर बनाए 86 रन; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने ओवरों में विकेट खोकर रन बना लिए हैं. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने रन जोड़ दिए. टीम इंडिया की तरफ से ने सबसे ज्यादा रन बनाए. नाबाद रन और नाबाद रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की टीम को ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से ने सबसे ज्यादा विकेट लिए.

इससे पहले तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 15 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 65.4 ओवरों में 235 रन बनाकर सिमट गई.

वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है. अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रवींद्र जडेजा पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा के नाम अब 77 टेस्ट मैचों में 312 विकेट हो गए हैं. इस मामले में रवींद्र जडेजा ने इशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है.

मुंबई टेस्ट शुरू होने से पहले रवींद्र जडेजा ने 76 टेस्ट मैचों में 309 विकेट लिए थे. ईशांत शर्मा और जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रवींद्र जडेजा को 3 विकेट की जरूरत थी. जहीर खान और ईशांत ने अपने-अपने टेस्ट करियर में 311 विकेट ले लिए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन बल्लेबाजों को आउट करने के साथ ही रवींद्र जडेजा ने सबसे सफल भारतीय टेस्ट गेंदबाजों की फेहरिस्त में पांचवां पायदान हासिल कर लिया है.

टेस्ट में पांच सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले है. अनिल कुंबले ने अपने शानदार करियर में कुल 619 विकेट चटकाए थे. इतना ही नहीं अनिल कुंबले 600 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले अभी तक एकलौते भारतीय बॉलर बने हुए हैं. इस मामले में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर आर अश्विन हैं, जो अब तक टेस्ट मैचों में 533 विकेट ले चुके हैं. आर अश्विन अगर 2-3 साल और खेलते हैं तो जरूर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं.

इस मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान कपिल देव हैं. कपिल देव ने अपने करियर में 434 टेस्ट विकेट हासिल किए थे. कपिल देव आज भी टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. कपिल देव के बाद इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का नंबर आता है. हरभजन सिंह के नाम 417 टेस्ट विकेट हैं. वहीं अब पांचवें पायदान पर रवींद्र जडेजा आ गए है.

Share Now

Tags

ind vs nz 3rd test IND vs NZ 3rd Test Day 1 IND vs NZ 3rd Test Day 1 Live Scorecard IND vs NZ 3rd Test Day 1 Live Streaming IND vs NZ 3rd Test Day 1 Scorecard IND vs NZ 3rd Test Live Scorecard ind vs nz 3rd test live streaming IND vs NZ 3rd Test Scorecard INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team INDIA VS NEW ZEALAND India vs New Zealand Live Score India vs New Zealand Live Scorecard India vs New Zealand Live Streaming India vs New Zealand Scorecard Maharashtra Cricket Association Stadium mumbai New Zealand new zealand national cricket team pune Rishabh Pant Rohit Sharma Team India Team India vs New Zealand Team India vs New Zealand 3rd Test Team India vs New Zealand Live Score Team India vs New Zealand Live Scorecard Team India vs New Zealand Live Streaming Team India vs New Zealand Pune Test Test Series Test Series 2024 Tom Latham Virat Kohli Virat Kohli Test Stats In Pune Stadium Wankhede Stadium Washington Sundar WTC Fina; Yashasvi Jaiswal ऋषभ पंत टीम इंडिया टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज टॉम लैथम न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पुणे पुणे स्टेडियम भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन भारत बनाम न्यूजीलैंड स्कोरकार्ड भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मुंबई यशस्वी जयसवाल रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम विराट कोहली

\