टेस्ट क्रिकेट से Ravichandran Ashwin के रिटायर होने के बाद ये 3 स्पिनर ले सकते हैं उनकी जगह

टीम इंडिया के अनुभवी फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अबतक देश के लिए 73 टेस्ट मैच खेलते हुए 136 इनिंग्स में 3 सौ 75 विकेट चटकाए हैं. मौजूदा समय में अश्विन की उम्र 34 साल है. ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह देश के लिए आगामी दो से तीन साल ही और टेस्ट क्रिकेट मैच खेल पाएंगे. ऐसे में उनका देश के लिए जाना एक बड़ा क्षति होगा.

रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 7 जनवरी: टीम इंडिया के अनुभवी फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अबतक देश के लिए 73 टेस्ट मैच खेलते हुए 136 इनिंग्स में 3 सौ 75 विकेट चटकाए हैं. मौजूदा समय में अश्विन की उम्र 34 साल है. ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह देश के लिए आगामी दो से तीन साल ही और टेस्ट क्रिकेट मैच खेल पाएंगे. ऐसे में उनका देश के लिए जाना एक बड़ा क्षति होगा, लेकिन देश में ऐसे कई युवा स्पिनर उभरकर सामने आए हैं जो उनकी क्षति की पूरा कर सकते हैं. जिनके नाम इस प्रकार हैं-

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi):

राजस्थान के युवा फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई ने इस साल आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल 2020 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया. उन्होंने आईपीएल के 13वें सीजन में पंजाब के लिए 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 31.33 की एवरेज से कुल 12 सफलता प्राप्त की. क्रिकेट एक्सपर्ट रवि बिश्नोई को टीम इंडिया का भविष्य करार देते हैं. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि टेस्ट क्रिकेट से अश्विन के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह अगर रवि बिश्नोई को मौका मिला तो वह उनकी जगह काफी हद तक पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus Test Series 2020-21: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav):

कानपुर के युवा क्रिकेटर कुलदीप यादव को टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन का उत्तराधिकारी माना जाता है. अश्विन की गैरमौजूदगी में उन्हें अक्सर टीम इंडिया में शामिल किया जाता है. यादव की उम्र फिलहाल महज 26 साल ऐसे है. ऐसे में जब अश्विन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करेंगे तो कुलदीप यादव के अंदर ऐसी क्षमता है कि वह उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं.

बता दें कि कुलदीप यादव ने देश के लिए अबतक छह टेस्ट मैच खेलते हुए 10 इनिंग्स में 24.1 की एवरेज से 24 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में यादव के नाम दो बार पांच और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है. यादव का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन खर्च कर पांच विकेट है.

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy):

तमिलनाडु के युवा लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस साल आईपीएल 2020 में अपनी उम्दा गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का फल भी उनको मिला और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल भी किया गया, लेकिन आखिरी पलों में चोटिल होने की वजह से उनकी जगह टीम में तमिलनाडु के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में Mohammed Siraj के आंखों से निकला देश प्रेम, राष्ट्रगान के वक्त रोक नहीं पाए खुशी के आंसू, देखें वीडियो

बता दें कि वरुण चक्रवर्ती के अंदर विकेट चटकाने की काफी भुख है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए 2018-19 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह की कमी को पूरा करने में वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के काम आ सकते हैं.

Share Now

\