जब सहवाग के मोड़ में आ गए थे राहुल द्रविड़, महज इतने गेंदों में मारी थी फिफ्टी, देखें वीडियो

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का इमेज क्रिकेट जगत में एक टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाज के तौर पर है. लेकिन द्रविड़ ने 15 नवंबर 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अपने इस इमेज को बदलते हुए महज 22 गेंद में अर्धशतक जड़ते हुए सबको चौका दिया.

राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का इमेज क्रिकेट जगत में एक टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाज के तौर पर है. लेकिन द्रविड़ ने 15 नवंबर 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में अपने इस इमेज को बदलते हुए महज 22 गेंद में अर्धशतक जड़ते हुए सबको चौका दिया. इस मुकाबले में उन्होंने महज 22 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए थे.

बात करें राहुल द्रविड़ के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए तीन अप्रैल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था. इस मुकाबले में उन्होंने चार गेदों का सामना करते हुए तीन रन बनाए थे. राहुल द्रविड़ ने अपने पुरे वनडे क्रिकेट करियर में 344 मैच खेलते हुए 318 इनिंग्स में 10889 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक लगाए. वनडे क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 153 रन है.

यह भी पढ़ें- Cricket Controversies: क्या आपको पता है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का भी नाम बॉल टेम्परिंग विवाद में घसीटा गया था

इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 164 मैच खेलते हुए 286 इनिंग्स में 13288 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 63 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 270 रन है. द्रविड़ ने देश के लिए एक T20 मैच खेलते हुए 31 रन बनाए हैं.

Share Now

\