मेलबर्न, 31 दिसंबर : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा है कि आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को संघर्ष करते हुए देखना चिंता की बात है. पुजारा ने पिछली बार आस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे. लेकिन इस बार पहले दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में कमिंस ने तीन बार पुजारा को आउट किया है. पुजारा ने इस बार अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है.
जहीर ने सोनी स्पोटर्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर कहा, "इसमें कोई दोराय नहीं है कि यह चिंता का विषय है. लेकिन यह उसी तरह है जैसे हम स्टीव स्मिथ के बारे में बात कर रहे थे, जैसा कि वह महसूस करेंगे. उन्होंने कहा था कि उन्होंने एक दिन अपनी लय में लौटेंगे." यह भी पढ़ें : NZ vs Pak Test Series: मेलबर्न में जहां टीम इंडिया है जीत की कगार पर तो वही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का कर दिया बुरा हाल
उन्होंने कहा, "उन्हें इसका समाधान निकालना होगा, क्योंकि यह वही हमला था जिसके खिलाफ उन्होंने पिछली सीरीज में तीन शतक बनाए थे. हां, कमिंस की डिलीवरी का कोण उन्हें परेशान कर रहा है और कहीं न कहीं मुझे लगता है कि यह फॉर्म से संबंधित है."