पृथ्वी शॉ ने सहवाग के 10 साल पुराने इस रिकॉर्ड की बराबरी की

हैदराबाद टेस्ट के दुसरे दिन भारतीय सलामी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

पृथ्वी शॉ (Photo Credit: Twitter)

Ind vs WI: हैदराबाद टेस्ट के दुसरे दिन भारतीय सलामी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां शॉ ने अपनी टेस्ट पारी की शुरुआत में पहले ही ओवर में छक्का जड़ने का कारनामा किया है. भारतीय पारी के दौरान गेंदबाजी करने आए शेनॉन गैब्रिएल के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर शॉ ने सहवाग के साथ संयुक्त रूप से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था. सहवाग ने यह कारनामा साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में अहमदाबाद टेस्ट में किया था. हम आपको बता दें कि शॉ ने गैब्रिएल कि जिस बॉल को बॉउंड्री के पार पहुचाया वह नो बॉल थी.

इससे पहले पृथ्वी शॉ ने राजकोट टेस्ट में भी धमाकेदार पारी खेलकर शतक जड़ा था. पृथ्वी ने अपनी उस फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखा. वेस्टइंडीज के गेंदबाज हालांकि इस मैच में इस युवा बल्लेबाज के खिलाफ बदली हुई रणनीति के साथ उतरे. लेकिन शॉ को इससे कुछ ज्यादा परेशानी नही हुई, और उन्होंने मात्र 52 गेदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

पिछले मैच में पृथ्वी ने स्क्वॉयर ऑफ द विकेट ज्यादा रन बनाए थे, इसलिए इस बार मेहमान गेंदबाजों ने इस युवा बल्लेबाज के खिलाफ फुल लेंग्थ गेंदबाजी करने की नीति अपनाई. उनकी यह नीति विफल रही और पृथ्वी ने बेहद आसानी ने फुल लैंग्थ गेंदों पर ड्राइव मारते हुए तेज अर्धशतक लगाया.

Share Now

\