भारतीय टीम से सन्यास ले चुके प्रवीण कुमार ने शुरू किया यह बिजनेस
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) की 125 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार की गेंद भले ही बल्लेबाजों को अधिक परेशान न कर सकी हो लेकिन दोनों ओर से गेंद को स्विंग करने की उनकी कला बल्लेबाजों को हैरानी में डाल देती थी.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) की 125 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार की गेंद भले ही बल्लेबाजों को अधिक परेशान न कर सकी हो लेकिन दोनों ओर से गेंद को स्विंग करने की उनकी कला बल्लेबाजों को हैरानी में डाल देती थी. प्रवीण कुमार ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया में हुए सीबी ट्रॉफी के दौरान चार मैचों में 10 विकेट लेकर भारतीय प्रशंसकों और चयनकर्ताओं के दिमाग में अपना जगह बनाया था.
प्रवीण कुमार को आइपीएल के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा था, वहीं वर्ष 2011 में किंग्स एलेवेन पंजाब ने कुमार को 4.80 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. बहरहाल भारत के लिए तेरह वर्ष तक क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज के रूप में पहचाने जाने वाले प्रवीण अपनी निजी जिंदगी में बहुत ही साधारण और हरफनमौला व्यक्ति रहे हैं.
यह भी पढ़ें- India vs Australia 2019 Series: रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम, इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें कि प्रवीण कुमार का मेरठ में 'प्रवीन्स रेस्टोरेंट' नाम से एक रेस्टोरेंट भी है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी कई तस्वीरें हैं जो दर्शाती हैं कि उन्हें अपने परिवार और बच्चों से कितना प्यार है. प्रवीण कुमार ने भारतीय टीम के लिए केवल छह टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 27 विकेट लिए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में पांच विकेट लेने की उपलब्धि भी उनके नाम है. हालांकि बीमारी से पीड़ित होने के कारण 2011 वर्ल्डकप में वह जगह नहीं बना सके थे.