Pragyan Ojha Retirement: मैच के दौरान की गयी ये हरकत भूलना चाहेंगे प्रज्ञान ओझा
भारतीय टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ओझा ने इस खबर की पुष्टि अपने ट्विटर अकाउंट पर दो पेजों का एक लेख लिख कर दिया. इस लेख में ओझा ने अपने टीम के पूर्व साथियों एवं कप्तान को धन्यवाद दिया है.
भारतीय टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ओझा ने इस खबर की पुष्टि अपने ट्विटर अकाउंट पर दो पेजों का एक लेख लिख कर किया. इस लेख में ओझा ने अपने टीम के पूर्व साथियों एवं कप्तान को धन्यवाद दिया है. ओझा ने लेख के कैप्शन में लिखा, 'अब जीवन के अगले पड़ाव के लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है. प्यार और समर्थन देने वाला हर एक शख्स का मुझे हमेशा याद रहेगा और मुझे इससे हमेशा मोटिवेशन मिलेगा.
बता दें कि प्रज्ञान ने ओझा एक बार रणजी मैच के दौरान आखिरी गेंद पर छक्का खाने के बाद बीच मैदान में क्रोध में आकर स्टंप को लात मारकर गिरा दिया था, जिसके बाद उनकी बहुत आलोचना हुई थी. दरसल विपक्षी टीम को आखिरी बॉल पर जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी और बल्लेबाज ओझा की आखिरी बॉल पर छक्का मारने में कामयाब हो जाता है, जिससे गुस्से में आकर ओझा अपना आपा खो बैठते हैं और स्टंप को लात मारकर अपनी निराशा को व्यक्त करते हैं.
यह भी पढ़ें- Pragyan Ojha Retires: प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बाए हाथ के स्पिनर ने दिग्गजों को किया था चित
बात करें प्रज्ञान ओझा के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 24 टेस्ट मैच खेलते हुए 48 इनिंग्स में 113 सफलता प्राप्त की है. ओझा ने इस दौरान सात बार पांच विकेट और पाच बार चार विकेट लिए. ओझा का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47 रन खर्च कर छह विकेट है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा ओझा ने देश के लिए 18 वनडे मैच खेलते हुए 21 विकेट और छह T20 मैच खेलते हुए 10 विकेट चटकाए हैं.