IPL 2020 Finals: पोलार्ड ने ब्रावो से कहा, अब आप मेरे से पीछे हैं
किरोन पोलार्ड (File Photo)

दुबई, 11 नवंबर: मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल (IPL) खिताब जीतने के साथ ही वेस्टइंडीज (West Indies) के आलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) सबसे ज्यादा टी-20 खिताब जतीने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पोलार्ड की टीम मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-13 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया. पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, "ड्वैन ब्रावो (Dwayne Bravo), आप मेरे से पीछे हैं (सर्वाधिक टी-20 खिताब जीतने की संख्या के मामले में). मुझे कैमरे पर यही कहना है."

पोलार्ड ने दुनिया की विभिन्न टी-20 फ्रेंचाइजियों के साथ मिलकर अब तक 15 खिताब जीते हैं और इनमें से पांच तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ ही जीते हैं. वेस्टइंडीज के आलराउंडर पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 3,000 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल-13 में 191.42 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: IPL 2020: रोहित शर्मा ने कहा- हम पहली गेंद से आगे थे, पीछे मुड़कर नहीं देखा.

 

पोलार्ड ने कहा, "यह एक शानदार अहसास है और यह बहुत मायने रखता है. पांचवीं ट्रॉफी. हम यहां 11 साल से हैं. हमारे पास एक शांत उत्सव है. ट्रॉफी की संख्या, प्रतिभाओं की संख्या. आप कह सकते हैं कि मुंबई इंडियंस सबसे अच्छी टी-20 टीम है."