IPL 2022 Orange-Purple Cap Holder: यहां पढ़ें आईपीएल 2022 में ऑरेंज-पर्पल कैप पर है किन खिलाड़ियों का कब्जा

कल आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.दोनों टीमों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया हैं.

जोस बटलर (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा हैं. आईपीएल 2022 का 15वां सीजन 26 मार्च से 29 मई 2022 तक खेला जाएगा. इस बार पूरे आईपीएल का आयोजन सिर्फ महाराष्ट्र (Maharashtra) में किया जा रहा है. मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाने वाले हैं.आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. How to Download Hotstar & Watch PBKS vs SRH IPL 2022 Match Live: पंजाब और हैदराबाद मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव

इस साल आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ली हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में हिस्सा ली. इस बार 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था. हर टीम अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ 2-2 बार खेले और दूसरे ग्रुप की चार टीमों के खिलाफ एक-एक बार और एक टीम के खिलाफ 2 मैच खेले.

ऑरेंज कैप

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ओरेंज कैप से नवाजा जाता है. शुरूआती दौर से अंत तक ये कैप लगातार तमाम खिलाड़ियों के हाथों में जाती रहती है. इस बार ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर 824 रन के साथ सबसे आगे हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं. केएल राहुल ने 15 मैचों में 616 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पहुंच गए हैं. क्विंटन डिकॉक के नाम 15 मैचों में 508 रन दर्ज है.

खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट 100 50
जोस बटलर 16 824 58.66 151.47 4 4
केएल राहुल 15 616 51.33 135.38 2 4
क्विंटन डिकॉक 15 508 36.29 148.97 1 3
फाफ डुप्लेसी 16 468 31.20 127.52 0 3
शिखर धवन 14 460 38.33 122.60 0 3

पर्पल कैप:-

पर्पल कैप पर एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कब्ज़ा कर लिया हैं. युजवेंद्र चहल ने 15 मैचों में 26 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आरसीबी के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा हैं. वानिंदु हसरंगा ने 15 मैचों में 25 विकेट झटके हैं. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा तीसरे नंबर पर हैं. कगिसो रबाडा ने 12 मैच में 22 विकेट चटकाए हैं.

नाम मैच पारी विकेट औसत  इकॉनमी बेस्ट प्रदर्शन
1. युजवेंद्र चहल 15 15 26 17.76 7.70 40/5
2. वानिंदु हसरंगा 15 15 25 16.16 7.62 18/5
3. कगिसो रबाडा 13 13 23 17.65 8.45 33/4
4. उमरान मलिक 14 14 22 20.18 9.03 25/5
5. कुलदीप यादव 14 14 21 19.95 8.43 14/4

कल आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.दोनों टीमों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया हैं.

Share Now

\