Umar Akmal Suspended: पीसीबी ने उमर अकमल को किया सस्पेंड, ये है मामला
कुछ दिनों पहले फिटनेस टेस्ट के दौरान उमर अकमल पर बदसलूकी का आरोप लगा था. अकमल ने फिटनेस टेस्ट के दौरान अपना बदन दिखाते हुए ट्रेनर से पूछा कि ‘चर्बी कहां है'. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के समक्ष इसकी शिकायत की गई थी.
Umar Akmal Suspended from Cricket: पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल को गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जब तक पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट अपनी जांच पूरी नहीं करती, उमर अकमल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सहित किसी भी क्रिकेट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. पीसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा, "चूंकि यह जारी जांच है, इसलिए पीसीबी आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा."
बता दें कि उमर अकमल PSL में क्वेटा ग्लेडियेटर्स के लिए खेलते थे, उन्हें बैन करने के बाद फ्रैंचाइज़ी किसी दुसरे खिलाडी को टीम में ला सकती हैं. पीसीबी ने कहा, "क्वेटा ग्लैडिएटर्स को एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग 2020 में उमर अकमल के प्रतिस्थापन के लिए आवेदन करने की अनुमति है."
29 वर्षीय उमर अकमल ने 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 T20I में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, क्रमशः 1003, 3194 और 1690 रन बनाए हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले फिटनेस टेस्ट के दौरान उमर अकमल पर बदसलूकी का आरोप लगा था. अकमल ने फिटनेस टेस्ट के दौरान अपना बदन दिखाते हुए ट्रेनर से पूछा कि ‘चर्बी कहां है'. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के समक्ष इसकी शिकायत की गई थी.