PBKS vs RCB TATA IPL 2025 Live Streaming: आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला क्वालीफायर, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru TATA IPL 2025 Live Streaming: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) पहला क्वालीफ़ायर मैच आज पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबल चंडीगढ़, मुल्लांपुर,के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.पंजाब किंग्स की टीम लम्बे समय के बाद आज प्लेऑफ पहुंची है. उन्होंने 14 मैच खेले हैं. जिसमें 9 में जीत और 4 में हार का सामना किया है. अंक तालिका में पंजाब  की टीम 19 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन की है. ऐसे में आज वे हर हाल में इस मैच जीतना चाहेगी और 2016 के बाद फाइनल में एंट्री करना चाहेगी। बेंगलुरु ने अब तक 14 मैच खेले हैं. जिसमें 9 में जीत और 4 में हार का सामना किया है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: England vs West Indies, 1st ODI Match 2025 Live Streaming In India: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज होगा कांटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफ़ायर आज यानी 29 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम  में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 के पहला क्वालीफ़ायर मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.

पंजाब किंग्स टीम: जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह, पाइला अविनाश

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, टिम सीफर्ट, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, स्वप्निल सिंह। ब्लेसिंग मुज़ारबानी, टिम डेविड, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह

नोट: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.