PBKS vs RCB 26th IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का 26वां मुकाबला आज अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बैंगलौर की अगुवाई जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली कर रहे हैं, वहीं पंजाब की कमान होनहार भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है.
बात करें आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम अपने छह मुकाबलों के बाद एक हार एवं पांच जीत के साथ 10 अंक (+0.089) लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें पंजाब के बारे में तो केएल राहुल की अगुवाई में टीम इस साल भी मैदान में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. पंजाब ने अपने छह मुकाबलों में अबतक महज दो जीत हासिल किए हैं. इसके अलावा टीम को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब फिलहाल अंकतालिका में चार अंक (-0.608) लेकर छठवें स्थान पर स्थित है.
Toss Update: @imVkohli has won the toss & @RCBTweets have elected to bowl against @PunjabKingsIPL. #VIVOIPL #PBKSvRCB
Follow the match 👉 https://t.co/GezBF86RCb pic.twitter.com/TfpPY6zRbz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2021
यह भी पढ़ें- IPL: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में इन 3 टीमों के खिलाफ मिली है सर्वाधिक हार
टीमें इस प्रकार हैं:
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन और हरप्रीत बरार.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डैनियल सैम्स, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.